बिहार

फुलकाहा सार्वजनिक शिव मंदिर का किया जा रहा है जीर्णोद्धार, बनेगा आकर्षण का केंद्र

अररिया, रंजीत ठाकुर जिले के फुलकाहा के नया टोला में बरसों पुराना सार्वजनिक शिव मंदिर का जन सहयोग से जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसमें दाताओं का भागीदारी भी बढ़ चढ़कर है। यह मंदिर काफी भव्य तरीके से बनाया जा रहा है। मानो आकर्षण का केंद्र बनकर तैयार होगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में समाज के जाने-माने श्रद्धालु शिव प्रसाद साहा, राजीव साहा, शंभू शर्मा, पूर्व सैनिक खगेंद्र यादव, मनोज यादव, उमा प्रसाद साहा, महेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, मिथलेश साहा, आदि दर्जनों लोगों ने देवों के देव महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में लगे हुए हैं।

इस शिव मंदिर की विशेषताएं अनेक हैं- यह मंदिर का स्थापना ब्रिटिश काल से पहले का बताया जा रहा है। जो टीन के छपरी में स्थापित था। उसके बाद लोगों ने छोटा सा ईंट का मंदिर बनाकर स्थापित कर दिया। जो जर्जर हो चुका था। स्थिति को देखते हुए स्थानीय श्रद्धालुओं में मंदिर बनाने को लेकर भावना जगी और बनना प्रारंभ हो चुका है। मंदिर के पुजारी धीरेंद्र झा बताते हैं कि इस महादेव के मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं उनका मनोकामना पूर्ण आवश्यक होता है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर श्रद्धालु शिवप्रसाद साहा ने बताया कि यह मंदिर अद्भुत और चमत्कारी मंदिर है। इस मंदिर में आए हुए श्रद्धालु खाली हाथ वापस नहीं लौटता है। कहा जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में अपना सहयोग करना चाहते हैं स्वेच्छा से दे सकते हैं। निर्माण कार्य में आपकी भागीदारी अवश्य होगी। जय महादेव, हर-हर महादेव।

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल