बिहार

रेल रोकने जा रहे किसान नेताओं व पुलिस में जमकर तकरार!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): लखीमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद कर जनसंहार रचाने वाले भाजपा नेता व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने तथा मंत्री व इनके पुत्र आशीष मिश्रा को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सँयुक्त किसान संगठन के देशव्यापी ‘रेल रोको’ आह्वान पर आज पटना जंक्शन पर रेल रोको सफल बनाने जा रहे प्रदर्शनकारियों व रेल पुलिस के बीच जमकरर तकरार व बहस हुआ।

भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसान व ट्रेड यूनियन नेताओं,कार्यकर्ताओं को स्टेशन परिसर में जाने से रोक दिया । जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन परिसर के बाहर लगे रेल इंजन के पास अखिल भरतीय किसान महासभा,राज्य महासचिव रामाधार सिंह की अध्यक्षता में सभा सभा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी 3 कृषि कानून,4 श्रम कोड,बिजली अधिनियम 2020 जैसे मोदी सरकार के किसान- मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ व इन काले कानूनों को वापस लेने व कॉरपोरेट परस्त नीतियों व निर्णयों तथा मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने,मंत्री व मंत्री पुत्र आशीष मिश्र को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग बुलंद किया।

इसके पूर्व ‘ देशव्यापी ‘ रेल रोको ‘ मौके पर पटना स्टेशन गोलम्बर पर 11:30 बजे दिन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, बिहार के तत्वावधान में किसान एवं मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। करीब आधे घंटे तक पटना स्टेशन गोलम्बर के समीप प्रदर्नशकारी कार्यकर्ताओं ने किसान आन्दोलन के समर्थन और लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड के खिलाफ नारेबाजी की । उसके बाद सभी प्रदर्शनकारी अ. भा.किसान महासभा नेता रामाधार सिंह,उमेश सिंह,राजेन्द्र पटेल,कृपा नारायण सिंह,ऐक्टू नेता रणविजय कुमार,जितेंद्र कुमार,मुर्तजा अली,बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह , अ.भा.किसान महासभा,बिहार के सह सचिव उमेश सिंह एवम कृपा नारायण सिंह, अ.भा.किसान खेत मजदूर संगठन नेता मणिकांत पाठक , बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) नेता गोपाल शर्मा , एनएपीएम के उदयन, अ.भा.खेत मजदूर किसान सभा के नन्द किशोर सिंह , जय किसान आन्दोलन के अनूप कुमार सिन्हा, अ.भा. किसान मजदूर सभा के रामचंद्र सिंह , किसान संघर्ष समिति (बिहार) के दिनेश सिंह आदि के नेतृत्व में रेल रोको प्रदर्शन निकला।

Advertisements
Ad 2

उक्त किसान नेताओं के अलावे रेल रोको में शामिल मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। खासकर ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, सीटू महासचिव गणेश शंकर सिंह , एटक महासचिव गजनफर नवाब, एआईयूटीयूसी नेता सूर्यकर जीतेन्द्र,रेल नेता जितेंद्र कुमार, ऑटो रिक्शा(टेम्पो) चालक संघ महासचिव मुर्तजा अली ने सम्बोधित किया।नेताओं ने सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार से तानाशाही रास्ता छोड़ लोकतांत्रिक रास्ता अपनाने को कहा ,कहा कि किसानों की मांगे पूरी करे व किसानों को कुचलने वाले भाजपा नेता व मंत्री को सलाखों के पीछे पहुंचाएं।

साथ ही लखीमपुर खीरी किसान जनसंहार के अभियुक्तों केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री पद से अजय मिश्रा टेनी को अविलंब बर्खास्त करने , 3 कृषि कानून व 4 श्रम कोड तथा बिजली अधिनियम 2020 रद्द करने,एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की पुरजोर मांग किया।

Related posts

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डॉ जे पी सिंह

लालपुर में भीषण अग्निकांड, सौ घर जलकर राख

नेशनल चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन की चयनित टीम रवाना