बिहार

अनीसाबाद गोलम्बर के पास उल्टे दौड़ पड़ी नशे में धुत्त नेताजी की कार..!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): बिहार में शराबबंदी को लेकर एवं सदन से लेकर सड़क तक हो हंगामा मचा हुआ है । प्रमुख विपक्षी पार्टियां सरकार को शराब की होम डिलीवरी के मुद्दे को लेकर घेरती नजर आ रही है। यहां तक कि अब शराब माफिया पुलिसकर्मियों की हत्या तक कर दे रहे हैं। ऐसे में राजधानी पटना के अनिशाबाद गोलंबर के पास नशे में धुत नेताजी की कार बैक करने के दौरान उल्टी दिशा में दौड़ने लगी और सड़क से करीब दो फुट ऊंची दुकान के ओटे यानी सीढियों पर बैक में ही चढ़ गई।काफी तेज गति मर सड़क छोड़ उल्टी दिशा में बैक में ही कार दुकान में घुसता देख वहां आस पास के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कार चला रहे नेताजी को इतना भी होश नहीं था उनकी कार आगे जा रही या पीछे इसका पता उन्हें नही चला पा रहा था। हालांकि कार दुकान की सीढियों पर बैक में चढ़ने से पहले डिवाइडर से दो बार टकराई भी थी। हादसा में कार चला रहे नेताजी को नशे में स्थानीय लोगो ने बाहर निकाला तबतक मौके पर गर्दनीबाग थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी। हादसे के बाद आधे घंटे तक अनीसाबाद गोलम्बर के पास राहगीरों औऱ उधर से गुजर रहे वाहन चालकों की भीड़ मजमा लगाए रही जिसे पुलिस ने हटाया । मौके पर पहुंचे गर्दनीबाग थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया की कार चालक कट के पास कार को सड़क पार कराने के चक्कर मे डिवाइडर से टकरा गया.

Advertisements
Ad 2

चालक का कार पर नियंत्रन नही था और वह नशे में लग रहा था। कार को संभालने और आगे बढाने के बजाए उसने स्लेटर बैक गियर मे ही दबा डाली जिससे कार बैक में ही एक जूते चप्पल के शो रूम में घुसने लगा । हालांकि कार के पहिये दुकान के आगे बने चैम्बर में फंस गयी जिससे कार दुकान में घुसने से रुक गयी। हादसा जिस कार से हुआ उसकी पीछे शीशे पर प्रवीण शेखर उर्फ विक्कू बरौनी बेगूसराय का पोस्टर नव वर्ष की शुभकामनाएं वाली सटी हुई देखी गयी।
इस बीच भीड़ भाड़ औऱ पुलिस को चकमा देकर कार सवार नेताजी निकल लिए जिन्हें पुलिस ढूंढती रही।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट