बिहार

बिहार प्रदेश भाजपा आयुष विभाग के संयोजक डा. अजय प्रकाश बनाए गये

पटना, न्यूज क्राइम 24। बिहार एक्युप्रेशर योग काॅलेज, पटना के सचिव एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डा. अजय प्रकाश को बिहार प्रदेश भाजपा आयुष विभाग का संयोजक बनाया गया है। संयोजक का दायित्व मिलने पर डा. अजय प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, सदन नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित सभी केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है। डा. अजय प्रकाश ने अपने दायित्व का निर्वहन में अपना सम्पूर्ण योगदान देने की बात कही।

Advertisements
Ad 1

डा. अजय प्रकाश को संयोजक बनाने पर आयुष चिकित्सको में अत्यधिक हर्ष हैं। प्रसिद्ध चिकित्सक डा. सर्वदेव प्रसाद गुप्त, डा. पंकज पाण्डेय, डा. अंशु तिवारी, डा. राज किरण, प्रदीप बरनवाल, प्रिंस कुमार राजू, गुड्डू बरनवाल, डा. श्रीप्रकाश बरनवाल, वीणा प्रकाश, डा. अनिता सिन्हा, राजेश कुमार पांडेय आदि सैकड़ो चिकित्सकों व अन्य समाज सेवी ने बधाई दी है।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: