बिहार

जिला सरपंच पंच संघ की बैठक आयोजित, 5 सितंबर को 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना देने पर की गई चर्चा

अररिया, रंजीत ठाकुर। शुक्रवार को सुभाष स्टेडियम अररिया में पंच सरपंच अपनी मांग को लेकर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष कुमुद रंजन के अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में अररिया जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सरपंच उपस्थित हुए। आगामी 5 सितंबर को एक दिवसीय राजव्यापी धरना प्रदर्शन सभी प्रखंड मुख्यालय पर करने हेतू विचार किया गया जिसमें 11 सूत्री मांग को लेकर सरपंच संघ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर मांग का निर्णय लिया गया है, बैठक में पहुंचे इसी दौरान जिला प्रवक्ता तौहीद आलम ने कहा सरकार के द्वारा पंच सरपंच के अधिकारो में कटौती की जा रही है, सुविधा भी नहीं दिया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

मानदेय बढ़ाने की घोषणा और नोटिस तमिला करने वो चौकीदार की व्यवस्था में छलावा साबित हुई। न्याय सचिव व न्याय मित्र का पद वर्षो से रिक्त है पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा यदि सरकार सरपंचों की मांग पर सहानुभूति विचार नहीं करती है तो पूरे बिहार के सभी सरपंच पंच सामूहिक इस्तीफा देंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुमुद रंजन, जिला प्रवक्ता तौहीद आलम, कुर्रसाकाटा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष आजम साहब, जोकि प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम, उपाध्यक्ष मंजूर आलम, सुरेंद्र पंजियार, मुन्ना कुमार मंडल, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राय, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष शमशेर मुख्तार आलम, पलासी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनारायण, सरपंच अशफाक आलम एवं जिला के लगभग सभी सरपंच उपस्थित थे।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई