बिहार

मां अन्नपूर्णा की थाली सेवा शिविर की ओर से छठ व्रतियों के बीच सूप का वितरण

पटना सिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मां अन्नपूर्णा की थाली सेवा शिविर की ओर से हर साल की भांति छठ व्रतियों के बीच सूप का वितरण किया गया। सूप में एक सौ एक साड़ी, आलता, कद्दू,नारियल, चना दाल, सेंधा नमक, चीनी का मिठाई था।कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रदीप काश, राजेश जायसवाल सक्रिय रूप से लगे थे।इस कार्यक्रम में जसबीर सिंह राजू, पप्पू संजय अवस्थी भी लगे रहे।

Advertisements
Ad 2

दूसरी ओर कंगन घाट पर नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार अपने सहयोगी कर्मी के साथ निगम के कार्यों की निगरानी करते रहे। कंगन घाट छठ पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप काश ने उनसे कंगन घाट पर सेल्फी प्वाइंट बनाने का अनुरोध जिसे कार्यपालक अधिकारी ने कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज