बिहार

कोरोना टीकाकरण का आयोजन, लोगों को किया जागरूक

[Edited By: Robin Raj]

Advertisements
Ad 2

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आज खत्री सभा बिहार ने युवा सेना के संचालन में कोरोना टीकाकरण शांति श्री भवन मे करवाया गया. इसमें 232 लोगों का टीकाकरण किया गया. कोवक्सीन एवं कोविड शील्ड दोनों टीका दिया गया. अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया. आज के कार्यक्रम का संचालन खत्री युवा अध्यक्ष एवं टीम ने किया आज का टीकाकरण गुरुगोविंद सिंह अस्पताल के डॉक्टर्स के द्वारा हेल्थ मैनेजर सबीर के निर्देशन में किया गया. लोगों मे टीका लेने के लिए उत्साह दिखाई दिया. लोगों को जागरूक भी किया गया. टीका लेने को पूरे बिहार से आये खत्रियों ने इसे सफल बनाया। इसे सफल बनाने में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, महासचिव दिलीप मेहरा, युवा सेना अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, अभिजीत कुमार, राकेश कक्कड़,प्रेम नाथ खन्ना, बी एन कपूर,आलोक टंडन ,दिनेश अरोड़ा, पप्पू खत्री, विक्रम खत्री, विवेक मेहरोत्रा, भूषण खत्री, आलोक खन्ना, युवा सचिव अनुभव मुकेश मेहता, रुचि अरोड़ा, शिवम अरोड़ा, पुरषोत्तम अरोड़ा, ओम टंडन, मनोज कपूर अरुण खत्री, महेंद्र अरोड़ा सभी ने मिलकर इसे सफल बनाया।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को लेकर फिर बदला पटना के स्कूलों का समय

बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवान ने संयुक्त अभियान चलाकर गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार!

फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने 48 किलो गाजा के साथ अपाचे बाइक किया जप्त, तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गया