पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया के नेत्र सहायक कोर्स के छात्र साकेत कुमार चौधरी के हाजीपुर जंक्शन के समीप क्षत विक्षत मृत शरीर मिलने से राज्य भर के पारा मेडिकल छात्रों में आक्रोश है। परिवार में एकलौता लाल था साकेत जो पढ़ाई के साथ-साथ अपनी परिवार का भी भरण पोषण कर्ता था। पीएमसीएच के छात्रों ने पारा मेडिकल छात्र संघ बिहार के बैनर तले पीएमसीएच पटना इकाई अध्यक्ष मनोहर कुमार जी के नेतृत्व में कैंडेल मार्च प्रिन्सिपल कार्यालय से मैंन गेट तक निकाला एवं श्रद्धांजलि दी।
पीएमसीएच इकाई अध्यक्ष मनोहर कुमार ने कहा कि दिनांक 31/7/24 को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया के साथी छात्र साकेत अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने की चाहत में काम खोजने हेतु पटना आ रहा था लेकिन 11 बजे जानकारी हुई कि हाजीपुर जंक्शन के पास क्षत विक्षत स्थिति में उनका मृत शरीर पाया गया । अभी तक पीड़ित परिवार को किसी तरह की मुआवजा नहीं मिला है
वही पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष लकी सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार से मांग करती है की पीड़ित परिवार को 5000000 पचास लाख रुपया मुआवजा दी जाए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल छात्रों में विकास यादव,रंजीत कुमार, अमन कुमार,ललन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, अमर कुमार, शिवम कुमार,रितेश कुमार, नारायण, ऋतु कुमारी, अदिति कुमारी, श्रुति कुमारी, अनन्या कुमारी ,लवली कुमारी,संदीप कुमार सहित अन्य थे।