उत्तरप्रदेश

कोहरे के कारण बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, चार घायल!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): कोतवाली क्षेत्र के जानपुर गांव के सामने बाँसडीह- मनियर मार्ग पर रविवार की तड़के सुबह कोहरे के कारण बस व ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत में चार ब्यक्ति घायल हो गये।वही इस टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पंहुचे ग्रामीण व पुलिस ने घायलों को बस निकालकर बांसडीह पीएचसी भेजा। जहां से सभी घायलो को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

प्राप्त सूचना के अनुसार रेवती से सुबह पांच बजे बांसडीह होते हुए गोरखपुर जा रही बस हालपुर व नारायनपुर गांव के बीच जानपुर के पास मनियर की ओर से आ रही ट्रक से कोहरे के कारण भिड़न्त हो गयी। आमने सामने टक्कर होने से बस का चालक घायल हो गया और बस में ही फंस गया। घटना में बस में बैठी कई सवारियां भी घायल हो गयी। बस में कोहराम मच गया।सूचना पर पंहुचे कोतवाल राजेश सिंह ग्रामीणो के सहयोग से घायलो को ईलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना में बस के ड्राइवर सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अरूण सिंह, सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी 18 वर्षीय पूजा, व रजौली गांव निवासी 50 वर्षीय राजनारायन व रेवती नगर निवासी 35 वर्षीय छठठू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलो कोजिला अस्पताल में चल रहा हैं। पुलिस ने दुर्घटना कें बाद बस व ट्रक को कब्जे में ले लिया हैं।

Related posts

महिला प्रशिक्षण संस्थान ने गाजियाबाद न्यायालयों में महिला उत्पीड़न के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

रितेश कुमार सिंह का IIT कानपुर में पीएचडी में चयन

तीन पुलिसकर्मी निलंबित, दुर्व्यवहार और लापरवाही पर एसपी की कड़ी कार्रवाई

error: