राष्ट्रीयलाइफ स्टाइल

Budget 2023: इनकम टैक्स में कटौती, जानें क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता?

न्यूज़ क्राइम 24 ऑनलाइन नेटवर्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण खत्म हो गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था का चमकता हुआ सितारा है।

दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है और सुनहरे भविष्य की ओर से अग्रसर है। वहीं, सरकार की बजट से लोगों को खासा उम्मीद रहती है। क्योंकि, इस बजट के आधार पर ही लोगों के अगले एक साल के घर का बजट तैयार होता है। पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी पेपरलेस था.

इस बजट में देश के आर्थिक विकास और इकोनॉमी से जुड़े विभिन्न फैसले लिए गए. साथ ही साथ मध्यम वर्ग जिस चीज का इंतजार कर रहा था उस पर भी ध्यान दिया गया है. दरअसल, सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है. वित्त मंत्री के पिटारे से कृषि, शिक्षा, इनकम टैक्स स्लैब, हेल्थ और नौकरीपेशा लोगों के लिए ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने संसद में करीब एक घंटा, 26 मिनट तक भाषण दिया।

Advertisements
Ad 1

बैटरी की कीमत घटने से कुछ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे. इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है. देशी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेंगीं. 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगा.

9 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को आयकर के रूप में 45000 रुपये देना होगा. यानी आय का सिर्फ 5 फीसदी. सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगे होंगे. सिगरेट की कीमत बढ़ेगी. LED टीवी, बायोगैस से जुड़ी चीजें होंगी सस्ती।

Related posts

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

error: