बलिया(संजय कुमार तिवारी): भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने भाजपा से किसानों के मुद्दों को बातचीत के जरिये शीघ्र हल करने को कहा है । उन्होंने भाजपा के प्रति बगावती तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके साथ वादाखिलाफ़ी किया है । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निषाद ने कल रात्रि यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हम भाजपा के सहयोगी हैं । हमारी भाजपा से मित्रता है । मेरा भाजपा से कहना है कि वह किसानों के मुद्दों को बातचीत के जरिये शीघ्र हल करें । किसान अन्नदाता हैं । उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि किसान राजनीति के शिकार हैं । उन्होंने भाजपा के प्रति बगावती तेवर अख्तियार करते हुए कहा कि भाजपा ने उनके साथ वादाखिलाफी किया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में निषादों के आरक्षण के मसले को लेकर उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादों के आरक्षण का मसला हल करने का भरोसा दिलाया था । उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ रहते हुए डेढ़ साल हो गए , लेकिन वह उपेक्षित महसूस कर रहे हैं । भाजपा ने वायदा पूरा नही किया । उन्होंने घोषणा की है कि उनका दल त्रि स्तरीय पंचायत के होने वाले चुनाव में हर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
previous post