बिहार

बाइक और ऑटो की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर। सोमवार को अररिया-सुपौल एन एच पर खजुरी साह टोला के समीप टेम्पू मोटर साईकिल के आमने सामने टक्कर में मोटर साईकिल चालक के सिर में चोट लगी। सिर में चोट लगने के कारण मोटर साईकिल चालक का ब्रेन हेमरेज कर गया। जिसके चलते मोटर साईकिल चालक विषहरिया पंचायत के वार्ड 04 निवासी सत्यनारायण मेहता उम्र 45 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक घटना स्थल से फरार हो गया। मृतक सत्यनारायण मेहता के परिजनों ने अररिया-सुपौल एन एच खजुरी साह टोला के समीप जाम कर दिया। बताते चलें कि सोमवार के दिन के लगभग ग्यारह बजे अररिया सुपौल एन एच पर खजुरी साह टोला के समीप खजुरी बाजार से आलू,प्याज लोडकर ऑटो चालक खजुरी जेबीसी नहर की ओर जा रहा था।

Advertisements
Ad 2

विपरित दिशा से भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के वार्ड 04 निवासी सत्यनारायण मेहता मोटर साईकिल से आ रहा था। मोटर साईकिल ऑटो की टक्कर आमने सामने से हो गई। घटना में मोटर साइकिल चालक सत्यनारायण मेहता की मौत ब्रेन हेमरेज हो जाने से घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक सत्यनारायण मेहता के परिजन घटना स्थल पहुंचकर अररिया सुपौल पर एन एच खजुरी साह टोला के समीप जाम कर दिया। एन एच साह टोला के समीप जाम रहने के कारण चाल पर पहिया दो पहिया वाहन की लंबी कतार लग गई। हालांकि समाचार लिखे जाने तक भरगामा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जाम हटाने एवं मृतक के शव को कब्जा में लेने का प्रयास कर रही थी।

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी