बिहार

अरुण भारती ने पार्टी की ओर से तीन महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए

जमुई, (न्यूज़ क्राइम 24) बजट सत्र से पूर्व आयोजित सर्वदलीय बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रतिनिधित्व कर रहे जमुई लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद व लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक श्री अरुण भारती ने पार्टी की ओर से तीन महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। श्री भारती ने कहा कि बिहार को विशेष औद्योगिक राज्य का दर्जा मिले बिहार में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन बड़े उद्योगों की कमी के कारण रोजगार के अवसर सीमित हैं। बिहार को विशेष औद्योगिक राज्य का दर्जा देकर निवेश और उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़े और राज्य की अर्थव्यवस्था सशक्त हो।आगे श्री भारती ने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज निरंतर मिलना चाहिए।

Advertisements
Ad 1

श्री भारती ने बिहार के समग्र विकास के लिए पिछले बजट में घोषित विशेष पैकेज को इस बार भी जारी रखने की मांग की। श्री भारती ने कहा कि यह पैकेज बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन में सहायक होगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।श्री भारती ने आगे कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षित पदों (NFC) की समयबद्ध भर्ती हो, सरकारी नौकरियों में आरक्षण के तहत नॉन फुलफिल्ड कैटेगरी (NFC) के तहत खाली पड़े पदों को समयबद्ध तरीके से भरा जाए, ताकि आरक्षित वर्ग के युवाओं को उनका हक मिले और रोजगार के अवसर बढ़ें। श्री भारती ने सर्व दलीय बैठक में पार्टी की ओर से कहा कि बिहार के विकास और सामाजिक न्याय के लिए इन मांगों को पूरा करना आवश्यक हैं।राजेश भट्ट
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: