बिहार

विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे हैं कलाकार

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखण्ड के खरबन्ना गांव के शिवानंद पासवान सालों से मूर्तियां बनाने के काम में जुटे हुए हैं। इनके द्वारा तैयार मूर्तियां की डिमांड नरपतगंज ही नहीं, फारबिसगंज व अन्य क्षेत्रों में खूब है।

कई महीनों पहले मूर्तियों की एडवांस बुकिंग हो जाती है।अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के खरबन्ना निवासी शिवानंद पासवान देवीगंज में परिवार के साथ पिछले 25 साल से मूर्तियां बनाने का काम में जुटा हुआ है।

Advertisements
Ad 1

उन्हें मूर्तियां बनाने की कला विरासत में मिली है। भलें ही इनकी शिक्षा कम हो, लेकिन इनके पास गजब का हुनर है।लोग कहते हैं इनके द्वारा बनाई गई सरस्वती की मूर्तियां देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाता है।

मूर्ति की बनावट व रंगों का तालमेल ऐसा किया जाता है मानों साक्षात सरस्वती धरती पर विराजमान हो। बतादें की इस वर्ष बसंत पचंमी 26 जनवरी के दिन सिद्ध योग बन रहा है। इस दिन सिद्ध योग पर सरस्वती की पूजा की जाएगी।

Related posts

गौरीचक में भीषण सड़क हादसा : दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग का कहर, एक ड्राइवर जिंदा जला

रोजा बहुत सारी भलाइयों को जमा करता है : मौलाना ओसामा

पटना शहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित योजनाओं के लिए धन्यवाद और अभिनंदन!

error: