पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मंगल तालाब स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खंड-2 के कार्यालय परिसर में छोटा सा प्रयास संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया। संस्था ने परिसर के हरे-भरे पेड़ों और बालकनी के कोने पर गौरैया संरक्षण के लिए 5 गौरैया कॉटेज स्थापित किए।
इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खंड-2 के डॉ. गौरव कुमार और चौक थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर डॉ. गौरव कुमार ने कहा ने कि गौरैया एक ऐसा पक्षी है, जो मानव-प्रेमी है। मानवीय गतिविधियों और लापरवाहियों के कारण यह पक्षी विलुप्ति के कगार पर है। यदि समय रहते इसे संरक्षित नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम मानव जीवन पर पड़ सकते हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए गौरैया संरक्षण बेहद आवश्यक है।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष एवं पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा, संस्था सचिव कन्हाई पटेल, संतोष अग्रहरी, राजीव वर्मा, शुभम कसेरा, सन्नी यादव, आदित्य केशरी और कृष्णा पटेल समेत कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।