पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) रोहतगी पटना महिला मंडल का तीसरा सत्र 2025-26 का हुआ शुभारम्भ। तीसरे सत्र का चुनाव निष्पक्ष रूप से वोटिंग द्वारा किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर मंजू रोहतगी व सचिव पद पर नताशा रोहतगी निर्विरोध चुनी गयी। वहीं अध्यक्ष मंजू रोहतगी व सचिव नताशा रोहतगी ने उपाध्यक्ष पद पर मालिनी रोहतगी एवं उपसचिव पद पर खुशबू रोहतगी तथा कोषाध्यक्ष पद पर राधा रोहतगी व सह कोषाध्यक्ष पर निभा रोहतगी को पदास्थापित किया. वहीं पूर्व अध्यक्ष आरती रोहतगी, पूर्व उपाध्यक्ष शालिनी, पूर्व सचिव राधा रोहतगी पूर्व सह सचिव अलका रोहतगी व कोषाध्यक्ष मालिनी रोहतगी को संस्थापिका सदस्य डॉ. अर्चना रोहतगी व डॉ. सरिता रोहतगी ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।
वहीं सभी सदस्यों ने नए अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी. इस मौके पर डॉ. अर्चना रोहतगी, डॉ. सरिता रोहतगी, आरती रोहतगी, राधा रोहतगी, शालिनी रोहतगी, अलका रोहतगी, मालिनी रोहतगी, शिल्पी रोहतगी, विनीता रोहतगी, निभा रोहतगी, मीना रोहतगी, खुशबू रोहतगी समेत अन्य रोहतगी सदस्य मौजूद थी।