बिहार

थोक विक्रेता अशोक हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की ज़ब्ती!

नालंदा, राकेश  हरनौत ज्ञात हो कि बीते 21 मार्च को स्थानीय बाजार के निवासी थोक विक्रेता अशोक साव को हत्या कर दिया गया था। जिसमें उसके भाई अनील साव ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ( कांड संख्या 139/24) करवाया था। इस केस का आईओ एसएचओ को बनाया गया था।जिसका उद्भेदन बीते दो अप्रैल को डीएसपी-2 ने किया था। जिसमें नूरसराय थाना के सोनू पासवान,सारे थाना के सुजीत कुमार , सकसोहरा थाना के संतोष कुमार , मानपुर थाना के मौसम कुमार , लखीसराय नगर थाना के विपिन पासवान समेत पांच नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज ( कांड 154/24) हुआ था।

Advertisements
Ad 1

उक्त आरोपी थाना क्षेत्र के एनएच-30ए स्थित बुढवा पूल के पास डकैती की योजना बना रहे थे। जिसमें उद्भेदन में सोनू कुमार , सुजीत कुमार व संतोष कुमार को गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। इन बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, 7 कारतूस, चाकू, चार मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था।बाकि दो फरार चल रहा है। जिसमें मानपुर थाना के मौसम कुमार एक माह पूर्व सरेंडर कर दिया था। वहीं लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के विपिन पासवान फरार चल रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय थाना के पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड के आरोपी विपिन पासवान के घर पर कुर्की जब्ती किया। कुर्की जब्ती थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें लखीसराय नगर थाना के पुलिस-पदाधिकारी , हरनौत थाना के एसआई मिलन कुमार ,पीएसआई धीरज पुरी के अलावा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल

error: