उत्तरप्रदेश

डिलीवरी के बाद महिला की हुई मौत, गुस्साए परिजनो ने रोड पर शव रखकर किया चक्का जाम!

यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहाँ बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी चिकित्सालय में डिलीवरी के बाद महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर समझा-बुझाकर रोड जाम समाप्त कराया।

वीओ – वही पुलिस का कहना है कि डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई है बच्चा स्वस्थ है महिला के मृत्यु के बाद यहां जाम लगा दिया गया था। पीड़ित परिजन से तहरीर ली जा रही है उसके बाद दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी और यहां पर अवैध रूप से चल रहे मेडिकलो की जांच की जाएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Ad 1

वही मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर एमएस डॉक्टर नहीं है और एमएस डॉक्टर नहीं है तो ऑपरेशन कैसे होगा। यहाँ झोलाछाप के यहां डिलीवरी कराने के लिए लेकर आए थे लोग।यहाँ डिलीवरी के बाद मौत हो गई और डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़कर भाग गया है जिले के सीएमओ मंत्री सभी लोग जानते हैं ।

बलिया के रसड़ा में कोई एमएस डॉक्टर नहीं है एमएस डॉक्टर नहीं है तो ऑपरेशन कौन करेगा। मऊ रेफर करते हैं आखिर बलिया के लोग मऊ क्यों जाते हैं। 60 परसेंट झोलाछाप डॉक्टर केस बिगाड़ कर रेफर करते हैं यह इतना बड़ा रैकेट है कि दाऊद इब्राहिम से भी बड़ा रैकेट है लेकिन सरकार के संज्ञान में यह रैकेट है समस्या यह है। जैसे अडानी सरकार के जानकारी में सब कुछ कर रहे थे वैसे ही यहां सरकार के संज्ञान में सब कुछ होता है यह सारे डॉक्टर सीएमओ के यहां खजाना पहुंचाते हैं

Related posts

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

error: