बिहार

75वॉ स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ऑफर में महिलाओं को सभी सौंदर्य कार्य नि:शुल्क

नालंदा(राकेश): बिहार शरीफ नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ को जैसे ही स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला वैसे ही बिहारशरीफ शहर को तो स्मार्ट सिटी बनाया ही जा रहा है वही यहां के लोगों को भी स्मार्ट बनाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां बिहारशरीफ कि रुख कर रही है इसी कड़ी में लोगों को खूबसूरत सौंदर्य प्रदान करने के लिए वियू स्मार्ट सैलून का फ्रेंचाइजी ऐश्वर्या हर्बल ब्यूटी क्लिनिक ने लिया है ज्ञात हो कि पूरे देश में 45 से अधिक शहरों में कुल 400 से अधिक बीयू स्मार्ट सैलून का ब्रांच है जिसका एक ब्रांच बिहार शरीफ स्थित चिरागदीन पैलेस भैसासुर चौक पर खोला गया है इस सैलून के खुल जाने से बिहार शरीफ से पुरुषों एवं महिलाओं कि सौंदर्य को और निखारा जाएगा नालंदा जिले में पहली बार इस स्मार्ट सैलून में स्मार्ट मिरर लगाया गया है

Advertisements
Ad 1

इस स्मार्ट मिरर से ग्राहकों को स्किन एवं वालों से संबंधित कमियों को बताएगी जिससे ग्राहक उन कमियों को देखकर वियू स्मार्ट सैलून के अनुभवी एवं प्रशिक्षित अरिस्टो {कारीगरों} के द्वारा हेयर डायग्नोसिस स्किन ऐनालाईस एवं वर्चुअल मेकअप किया जाएगा इस वियू स्मार्ट सलून में ग्राहकों को हेयर डीलक्स जैसे क्रेरेटिन र्स्ट्रेटनिंग संमुथिग रिवींडिग एवं ग्लोबल कलर में भारी छूट दिया जा रहा है एवं शादी विवाह के अवसर पर दूल्हा दुल्हन को सजाने की विशेष व्यवस्थाएं इस स्मार्ट सैलून में की गई है इस मौके संचालक ऋषि कुमार ने बताया कि वियू स्मार्ट सैलून के द्वारा आजादी के 75 वांँ अमृत महोत्सव पर महिलाओं एवं युवतियों को विशेष ऑफर के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ₹400 तक के सभी कार्य बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है जिसका लाभ बिहार शरीफ की महिलाएं एवं युवतिया उठा सकते। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: