बिहार

भारत के 15वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से खुशी, आदिवासी समाज के लोगों ने किया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): भारत के 15 वें राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपति मुर्मू के शपथ ग्रहण के बाद देश के आदिवासी समाज के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। इसी कड़ी में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बेला पंचायत में आदिवासी समुदाय के लोगों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति पद पर श्रीमती द्रोपति मुर्मू के शपथ ग्रहण के बाद खुशी जाहिर करते हुए भव्य नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

Advertisements
Ad 2

इस कार्यक्रम में आसपास के जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी ग्रामीण उपस्थित होकर आदिवासी समुदाय के महिलाओं के द्वारा खुशी में जो नृत्य का प्रदर्शन किया गया लोगों ने इस भव्य कार्यक्रम का लुफ्त उठाते हुए प्रशंसा किया। यह कार्यक्रम आदिवासी जन समुदाय के बैनर तले पंचायत के वार्ड संख्या-06 में किया गया है। आदिवासी समुदाय के लोगों ने सबसे पहले 15 वें राष्ट्रपति के रूप में द्रोपति मुर्मू को धन्यवाद दिया, साथ ही उन लोगों ने कहा की भारत के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समुदाय की बेटी को बैठाया गया हमलोगों को गर्व है। हम लोग उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करेंगे।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन