बिहार

पटना विश्वविद्यालय में इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में इंडक्शन मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे नए सत्र 2021-23 के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो बिना रानी ने की।और प्रो बिना रानी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप बिहार के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में नामांकन लिए है और आपलोग से मेरी इच्छा है कि खुब मन लगाकर पढ़े और परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ लाये।वही पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव सह केंद्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रो अभय कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशाषित जीवन पद्धति अपनाने की सलाह दी।नए जमाने के अनुसार विद्यार्थियों को वक्ता और शिक्षक को श्रोता होना चाहिए।और साथ ही साथ विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय से विद्यार्थियों को कैसे लाभान्वित होंगे इस पर भी चर्चा हुई।वही पटना विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो रजनीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा दिमाग एक मैगनेट की तरह काम करता है,यदि आप पॉजिटिव सोचेंगे तो पॉजिटिव पर्सन बनेंगे।यदि निगेटिव सोचेंगे तो निगेटिव पर्सन बनेंगे।यह तय करना आपके हाथ में है की आप भविष्य में कैसे बेहतर करेंगे।

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डी एन ठाकुर ने कहा कि इस कोरोना काल के पश्चात आपलोगो का नामांकन के साथ औपचारिक शिक्षा का प्रारंभ होना एक हर्ष की बात है। और प्रो ठाकुर ने बच्चों से कहा कि आप हमे अपना समय दे,सभी विद्यार्थियों को मैं आश्वस्त करता हूँ कि आपका सर्वागीण विकास कर एक कुशल विद्यार्थी हम सब का बनाना हम लोगो का दायित्व है जो राष्ट्र निर्माण में सहायक बने।वही स्नातकोत्तर भौतिकी रसायन शास्त्र के प्रो दिलीप कुमार वर्मा ने बच्चों से कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चले और नियमित क्लास करे और जो कुछ भी क्लास में पढ़ाया जाता है उसको 2-3 बार खुद से लिख कर पढ़े।उसके बाद भी अगर कोई परेशानी होती हैं तो आपलोग मेरे पास जरूर आये, क्योंकि आपलोगो के लिए ही हमलोग यहाँ है।वही ऑर्गेनिक रसायन शास्त्र के प्रो मिथलेश कुमार सिंह ने बच्चों को कहा कि पटना विश्वविद्यालय उच्च मापदंडों एवं मानक के अनुसार विद्यार्थियों को शिक्षा देने का कार्य करती है।विद्यार्थी भी अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम एवं तन्मय होकर अध्ययन करें।इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के छात्र चंदन कुमार चंचल ने नए सत्र में नामांकन लिए हुए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के खेल, डिस्पेंसरी,राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा, एवं अन्य प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी।

Related posts

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ किया जा रहा संवाद

डीएम ने निर्माणाधीन नए समाहरणालय भवन का किया निरीक्षण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र, नेशनल की तैयारी शुरू