बिहार

जीविका के द्वारा एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके हुनर एवं योग्यता के आधार पर रोजगार- सह – मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से जीविका द्वारा जोकीहाट प्रखंड इकाई के सौजन्य से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जोकीहाट के उदा हाई स्कूल परिसर में एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन भारत सीएलएफ अध्यक्ष रुचि देवी, जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक ब्रज बिहारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

उद्घाटन भाषण में प्रखंड परियोजन प्रबंधक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ उचित मार्गदर्शन भी आगे के करियर के निर्माण में लाभदायक होगा ।रोजगार मेले के आयोजन पर बल देते हुए युवाओं को कहा कि अपने कौशल को पहचाने और उनके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करें। जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने बताया कि इस रोजगार मेले में सिक्योरिटी गार्ड ,सुपरवाइजर, मशीन ऑपरेटर, बीमा सलाहकार, डाटा ऑपरेटर, फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों के लिए 13 कंपनियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया। जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर, गुड वर्कर्स, एलआईसी , ओरियन सिक्योरिटी, डॉन बॉस्को ,आरोह फाउंडेशन , एल न टी क्वेस कॉर्प ,मां सरस्वती एजुकेशनल ट्रस्ट, सेफ एजुकेट,श्री कन्नापीरन मिल्स, हिंदुस्तान लेटेक्स,आर सेटी ने अपना स्टॉल लगाया।सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 646 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया । मेला के माध्यम से 103 युवक-युवतियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया ।कुल 86 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए एसबीआई आर सेटी में अपना नाम दर्ज कराया। डीडीयु-जीकेवाई के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 134 युवाओं ने अपना निबंधन कराया।

Advertisements
Ad 2

मेले का मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वयक अंसार अनवर एवं सामुदायिक समन्वयक रविन्द्र कुमार ने किया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अंसार अनवर, सामुदायिक समन्वयक रविन्द्र कुमार,विक्रम कुमार,अनिल कुमार ठाकुर,सुमन कुमार, कार्यालय सहायक संतोष कुमार , एम आई एस मोईन, डेटा एंट्री ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार, सभी जीविका मित्रों एवं बुक कीपर का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन