बिहार

राम जानकी विवाह के अवसर पर राममय हुआ पटना सिटी का पावन धरती

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करणालगंज गायघाट दुर्गास्थान मंदिर के द्वारा आयोजित रामजानकी बारात शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से बैंड बाजा के साथ निकाली गयी जो गाय घाट से पश्चिम दरवाजा होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर तक पहुँची। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को पश्चिम दरवाजा में समाज सेवी पंकज गुप्ता एवं उनके मित्र मंडली द्वारा एवं बापू दुर्गा पूजा महावीर स्थान डंका ईमली द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं जलपान की व्यवस्था की गयी।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पटना की महापौर श्री मति सीता साहू ,वार्ड 53 की पार्षद किरण मेहता ,वार्ड 57 की पार्षद स्मिता रानी व पूर्व पार्षद 58 विनोद गुप्ता , त्रिभुवन साई महाराज एवं मंदिर परिवार से संरक्षक गंगाधर गिरी, अध्यक्ष काशी नाथ सर्राफ ,सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष चुन्नु चंद्रवंशी ,सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय,कोसाध्यक्ष गोपाल कुमार गोलडन , मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर ,पूजा प्रभारी ,अमित कुमार पाण्डेय , विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी ,कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद , सक्रिय सदस्य श्याम बाबू मेहता, मनोज शर्मा ,छोटू माली ,सुजीत कुमार अभय सिंह , सिद्धार्थ ,अनिल बाबा, भानु बाबा,दिलीप गुप्ता, मुकेश कुमार मंटू ,राजेंद्र यादव एवं सैकड़ो पुरुष व महिला भक्त मौजूद थें।

Related posts

डीआईजी ने फुलकाहा थाना पहुंचकर कई बिंदुओं पर किये जांच

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

error: