उत्तरप्रदेशताजा खबरें

घने कोहरे से लोगो की बढ़ी मुश्किलें, ठंड से बचाव के लिए नही जल रहे जनपद में आलाव..!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बलिया में घने कोहरे ने लोगो के लिए काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घने कोहरे की वजह से लोगों को सड़को पर चलना दूभर हो गया हैं कोहरे की वजह से गाड़ियों से चलने में काफी समय लग रहा हैं वही पछुवा हवा के झोको ने काफी ठण्ड बढ़ा दी हैं। ठण्ड से बचाव के लिए पुरे जनपद में कही भी किसी भी चौराहे पर आलाव की कोई व्यवस्था नही दिखाई दे रही हैं। बलिया में जिस तरह घने कोहरे ने कहर हैं कोहरे की वजह से गाड़ियों से चलने में काफी समय लग रहा हैं।16 किलोमीटर की दुरी का सफ़र दो घंटो में करना पड़ रहा हैं कोहरे की वजह से कही कहि सड़के दिखाई नही दे रही हैं। और सर्द हवावों के बीच कड़ाके की ठण्ड ने लोगो को जीना मुहाल कर दिया हैं। सड़को के किनारे टूटी लकड़ियों के सहारे ठण्ड से बचाव के लिए आलाव की व्यवस्था कर अपना बचाव करने लगे हैं। लेकिन सरकारी अमला ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों के लिए कोई आलाव की व्यवस्था नही की हैं। इस कड़ाके की ठण्ड में कही किसी को एक कम्बल तक भी वितरण किया गया हैं । क्योकि की सरकारी दफ्तरों में बैठे सरकारी कर्मचारियो को तो ठण्ड नही दिखती हैं।अगर ठण्ड का असर होता तो ग्रामीणों के लिए आलाव की व्यवस्था की जाती। वही ग्रामीणों ने कहा कि कड़ाके की ठण्ड है लेकिन आलाव की कोई व्यवस्था नही हैं। कड़ाके की ठण्ड में बॉइक से चलने वालों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा हैं। सरकार का सारे दावे फेल साबित हो रहा हैं। तो क्या ऐसे में सरकार अपनी जनता के लिए आलाव की व्यवस्था करेगी या ऐसे ही योगी सरकार में कड़ाके की ठण्ड में ठिठुरते रहेंगी जनता।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज