बिहार

पुल से युवती ने लगाई छलांग, मौके पर ही मौत!

पटना(न्यूज़ क्राइम24): राजधानी पटना के आर ब्लॉक पुल से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आर ब्लॉक पुल के पास एक युवती पहुंची और वह रेलिंग के समीप खड़ा थी इसी दौरान वहां बाइक से गुजर रहे कई युवक ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन छलांग लगा दी.फिलहाल घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उसके बाद युवती के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले में बताया कि युवती के माता-पिता शादी में कहीं बाहर गए थे और युवती घर में थी लेकिन युवती घर बंद कर अपनी फूफी के घर 1 दिसंबर को चली गई थी. और उसी दिन उसके घर में चोरी हो गई. उसके बाद से वह लगातार परेशान थी कि उसके घर में नहीं रहने के कारण चोरी हुई है और आज उसने यह खतरनाक कदम उठाया है युवती का नाम स्वेतांगी है.वह महिला कॉलेज खगौल से ग्रेजुएशन कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन