तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज हल्का विधायक दसूहा श्री अरुण डोगरा जी ने सरकारी स्मार्ट स्कूल पलाहड़ मे 49 छात्र-छात्राओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए गए । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेद्र सिंह जी ने विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही इस स्कीम को राज्य के नौजवानों के डिजिटल सशक्तीकरण की तरफ मील का पत्थर करार दिया। हल्का विधायक दसूहा श्री अरुण डोगरा ने कहा कि पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम का उद्देश्य वैश्विक संचार सुविधा मुहैया करवाने के साथ-साथ उन गरीब नौजवानों का सशक्तीकरण करना था, जो स्मार्टफोन नहीं ले सकते थे । अब हर विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर एवम् स्मार्ट फोन का सार्थक उपयोग कर अपने अधूरे सपनों को पूरा कर सकेगा ।
प्रिंसिपल वीना बद्धन एवम् समूह स्कूल स्टाफ,जोगिंद्र मिन्हास जी,सरपंच पलाहड़ जोगिंद्र जी,सरपंच भोल अनिल मिन्हास जी , पिंकी भोल,जस्सी भोल,सुरजीत जी,पप्पू जी,शशी प्रधान जी,सरला जी,सुमन अमरोह।