ताजा खबरेंबिहार

कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री पर हुए जानलेवा हमले को भाजयुमो ने की कड़ी निंदा

अररिया(रंजीत ठाकुर): कोलकाता के (डायमंड हार्बर) में ममता के गुंडों ने प्रजातंत्र के न्यूनतम मानकों का गला घोंटा है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीनड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर टीएमसी के गुंडो का हमला लोकतंत्र के लिये शर्मनाक ही नहीं,अत्यंत भयावह है।बंगाल की ममता सरकार की तानाशाही ने नृशंसता की पराकाष्ठा पार कर दी है।
उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने तृणमूल के गुंडातत्वों द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर किये गए जानलेवा हमला की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। श्री कुमार ने कहा कि यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है ओर भाजपा के बढ़ते प्रभाव से ममता सरकार की बौखलाहट का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा पोषित टीएमसी के हिंसक तत्वों द्वारा किये गए हमले की घोर भर्त्सना करता हूँ।प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बंगाल में सीपीएम की तरह ममता सरकार हिंसा के द्वारा विरोधियों को कुचलना चाहते हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट,हमले और हत्या तक की घटनाओं एवं विश्व के सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जान लेवा हमले पर राष्ट्रीय दलों व अन्य राजीनतिक दलों के मौन से राज्य में सत्तापोषित राजनीतिक हिंसा को बढावा मिल रहा है। उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि क्या गुरुदेव रवींद्रनाथ और बंकिम चंद की धरती पर लोकतंत्र की रक्षा नहीं होनी चाहिए?श्री कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाह रवैये ओर तालिबानी सोच के लिए कोई जगह नहीं होती।बंगाल की जनता ऐसे अलोकतांत्रिक, दमनकारी बंगाल की सरकार को आने वाले चुनाव में ईंट का जबाब वोट से तख्ता पलट कर देगी। इस मौके पर भाजयूमो के अंबुज मिश्रा, सोनू झा भाजपा के धीरज पासवान, राहिल खान,आदि मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पटना रेल पुलिस ने की कॉर्डिनेशन बैठक, दिशा-निर्देश जारी

छः बच्चो को मिला परिवार का प्यार, दो बच्चे जायेंगे विदेश, एक स्पेन और एक माल्टा

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया