क्राइमबिहार

हिरासत से पुलिस की जीप लेकर दो आपराधी फरार!

साहिबगंज(न्यूज़ क्राइम24): जेल जाने से पहले दो अपराधी पुलिस जीप लेकर फरार हो गए. पुलिस न्यायलय में प्रस्तुत कर पेपर तैयार कर रही थी, इस बीच मौका देखकर ड्राइवर को धक्का मार जीप लेकर फरार हो गए.आज ही एसपी ने इन दोनों की गिफ्तारी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें ये खुलासा किया गया था कि ये लोग हत्या के आरोपी है. कोर्ट में पेशी और फिर जेल भेजने के दौरान दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर उनकी ही जीप लेकर फरार हो गए.

Advertisements
Ad 2

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई