ताजा खबरेंबिहार

फुलकाहा एसएसबी ने जप्त किया तस्करी का शराब, तस्कर भागने में रहा सफल!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मंतोष कुमार के नेतृत्व में जवानों ने नेपाल से बाइक द्वारा तस्करी कर ला रहे 170 बोतल उमँगा नामक नेपाली शराब को जप्त कर लिया, जबकि तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा. इस बाबत फुलकाहा बीओपी के इंस्पेक्टर मंतोष कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर दिनांक 6 दिसंबर,रविवार को बॉर्डर पिलर संख्या 187 से करीब 1 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में भोड़हर गांव के समीप बाइक सवार को आते देख जवानों ने रोकने की कोशिश की,तो जवानों को देखते ही बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग निकला. जवानों ने जब उक्त सुजकी बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 38C 7566 की तलाशी ली,तो 170 बोतल नेपाल निर्मित उमंगा नामक पाया गया। जवानों ने बाइक तथा शराब को जप्त कर कैंप लाया। जिसे बाद में कागजी कार्रवाई करते हुए फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।जबकि बाइक के मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया गया है. जप्त शराब की अनुमानित कीमत ₹85000 बताया जा रहा है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: