ताजा खबरेंबिहार

नोहसा में दर्जन भर से अधिक हथियार बन्द बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर ले भागे

पटना(अजित यादव): राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से आधा किलोमीटर दूर नोहसा में मंगलवार की रात्रि कैरीब 8:30 बजे चार से पांच संख्या में कार सवार कैरीब 15 की संख्या में बदमाशों ने 22 साल के युवती को हथियार के बल पर अगवा कर पुलिस को औकात दिखा दिया । दुःसाहसी बदमाशो ने नोहसा में अपार्टमेंट के पीछे वाले एक घर में घुसकर हथियार की नोक पर अपहरण कर ले भागे और पुलिस को पता तक नही चला ।हालांकि इस दौरान लड़की के घरवालों के शोर मचाने पर जमा ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ने लगे तब 5 से छः राउंड गोलीबारी करते हुए सभी फरार होने में सफल हो गए। घटना के बाद युवती के घर वाले इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी। वही मौके पर पहुंचे थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है। वहीं हथियारबंद बदमाशों द्वारा एक घर मे घुसकर युवती को सरेआम दुःसाहस का परिचय देते हुए अपहरण कर लिए जाने की वारदात से इलाके में तनाव का माहौल है । अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कार सवार बदमाशों के भागने की तस्वीरें मिली है । देर रात तक युवती के घर पुलिस घर वालो को समझाने बुझाने में और आश्वासन देने में लगी थी युवती को बरामद कर लिया जाएगा । साथ ही वहा ग्रामीणों की भीड़ भी जमा थी जो प्रशासन को कोस रही थी । ग्रामीनो का कहना था कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि सरे आम हथियार बन्द बदमाश एक परिवार की बेटी को अपहरण कर ले भागते है और पुलिस का कहीं आता पता नही रहता है.

Advertisements
Ad 2

थानेदार आर रहमान ने बताया कि बंदूक के नोक पर बदमाशो ने एक युवती का अपहरण कर लिया है। युवती के घर के बगल में ही आरोपित फिरोज का घर बन रहा है जो मूल रूप से सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है । छानबिन में पता चला है कि युवती फिरोज के घर मे पढ़ाने जाया करती थी । पुलिस हर पहलू पर तहकीकात में जुटी है ।अपहरण का आरोपित मो फिरोज शादीशुदा है। वही चर्चा यह भी है कि युवती का भाई मो राजा और फिरोज में दोस्ती थी लेकिन कुछ दिनों से रिश्तों में तल्ख़ी आ गयी थी .वही पुलिस प्रेम प्रसंग समेत कई पहलुओं पर तफशीष में जुटी है।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी