ताजा खबरेंबिहार

छीना गया ऑटो लावारिस हालत में पुलिस ने किया बरामद!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 10 दिसंबर गुरुवार की रात्रि करीब 9:00 बजे ऑटो चालक जब अपने घर बथनाहा जा रहा था,तो भोड़हर से करीब 400 मीटर पूरब एवं कजरा पुल से पहले पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने लाठी डंडे का भय दिखाकर ऑटो चालक के साथ मारपीट की एवं ऑटो लूट कर चलते बने. इसे लेकर पीड़ित ऑटो चालक जो ऑटो का मालिक भी है,ने फुलकाहा थाना में मामला दर्ज कराया है,जिसे फुलकाहा थाना कांड संख्या 155/20 के तहत दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित वाहन मालिक अमरजीत मंडल पिता रामानंद मंडल वार्ड संख्या 14,बथनाहा निवासी ने अपने दिए आवेदन में बताया कि वह अपना ऑटो रजिस्ट्रेशन संख्या BR 38P 4181 से अपने एक पड़ोसी दीपक पासवान के साथ बबुआन से बथनाहा अपने घर जा रहा था। भोड़हर से आगे जाने पर पीछे से रजिस्ट्रेशन नंबर BR 38X 5071 पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों ने पूछे से आकर रोककर मारपीट करने लगे।इसके साथ ही दीपक पासवान का 7,000 रुपये एवं एक मोबाइल भी छीन लिया।इसके साथ ही ऑटो लेकर चलते बने।
घटना की सूचना मिलते ही फुलकाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की और काफी खोजबीन भी की ,परन्तु रात्रि एवं कुहासा के कारण अपराधी पकड़े नहीं जा सके. आज सुबह बालूगढ़ निवासी अमित यादव के घर के पीछे परती जमीन पर उक्त ऑटो को लावारिस हालत में देखे जाने की सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को लोगों ने दी। फुलकाहा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो को जप्त कर थाना लाया. वही इस संबंध में फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि सूचना पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

Advertisements
Ad 2

Related posts

PM मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास

दानापुर में चल रहे कई परियोजनाओं का पटना के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार