अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सोनपुर पंचायत के बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर बाजार के मेन रोड में आग लगने से तीन दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस संबंध में लोगों ने बताया कि आज बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे अचानक चंदन चौरसिया के पान एवं जनरल स्टोर में आग लग गई। देखते ही देखते पास के अनिल साहनी के कंप्यूटर एवं मोबाइल दुकान तथा राजू ठाकुर के सैलून दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि सूचना पर फारबिसगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग तो किसी तरह बुझ गई,परंतु लाखों का नुकसान तब तक हो चुका था। चंदन चौरसिया के दुकान में लगे एक बड़ा एवं एक छोटा फ्रिज, इनवर्टर एवं बैटरी सहित दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में चंदन चौरसिया का लगभग 2,50,000 से 3,00,000 रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है ,तो वही अनिल साहनी का कंप्यूटर,प्रिंटर एवं दुकान में रखे मोबाइल भी जलकर खाक हो गए और उनका करीब एक से डेढ़ लाख रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। जबकि तीसरे दुकान राजू ठाकुर के सैलून में रखें सभी सामान जलकर खाक हुए और उनका भी करीब 25,000 रुपये का नुकसान बताया जाता है. घटना की सूचना पर पहुंचे बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया एवं स्थानीय लोगों के साथ ही पीड़ित दुकानदारों से बात की।
पीड़ित दुकानदारों के समक्ष अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
previous post