पंजाब

अतुल कलेक्शन पर नए साल के पर्व पर दूध वह कड़ा प्रसाद का लंगर लगाया

हाजीपुर(प्रवीण सोहल): हाजीपुर के बुड्ढाड चौक पर के पास लगती मार्केट में पढ़ते अतुल कलेक्शन के पास मार्केट के लोगों के सहयोग से नव वर्ष की संध्या पर अभी दुकानदारों ने मिलकर दूध कड़ा प्रसाद का लंगर लगाया यह लंगर सुबह से ही अटूट बांटा गया इस अवसर पर अतुल, सूरज, प्रदीप, अमित चौहान, नवी, साहिल, रिकी,दीपू,मोनू, परमप्रीत, रमन बहादुर, दल बहादुर, खिम बहादुरआदि भारी संख्या में दुकानदार इकट्ठे थे।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

अचानक चलती बलेरो गाड़ी को लगी भयंकर आग

मेहनत से ली हुई जमीन की कुर्की का नोटिस जारी

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद पठानकोट भी अलर्ट पर

error: