तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): डीएसपी मुनीश शर्मा के दिशा निर्देश पर एस एच ओ अजमेर सिंह ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ शहर के कई स्थानों पर जबर्दस्त चेकिंग अभियान चलाया तांकि नशा करने वाले बेचने वाले समाज विरोधी तत्वों पर नकेल कसी जा सके. इस मुहिम के तहत पुलिस ने तलवाड़ा के मध्य मार्ग रोड पर ए एस आई हरजीत सिंह ,ए एस आई रणवीर सिंह ,गुरिन्दर जीत सिंह एच सी कुलदीप अवस्थी के साथ चलाई जांच मुहिम के दौरान एक व्यक्ति को पैदल आते देखा पुलिस को देख कर यह व्यक्ति घबराह गया तथा अपनी जेब से एक मोमी लिफाफा सडक पर फैंक दिया. पुलिस को जब शक हुआ तो उसे रोका गया कि यह क्या है परन्तु वह सही जबाब नही दे सका ,पूछताश करने पर उस ने अपना नाम अनिल कुमार गोलू पुत्र चरण दास सेक्टर -1 बताया पुलिस टीम ने जब फैंके लिफ़ाफ़े को चेक किया तो उस में से नशीला पदार्थ मिला . जिस बजन 25 ग्राम था. पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 22 /61 /85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
previous post