ताजा खबरेंबिहार

अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट, घर जल कर खाख!

अररिया(रंजीत ठाकुर): अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो जाने से टिन निर्मित घर मे गुरुवार की रात्रि कोआग लग गया । बथनाहा स्टेशन चौक स्थित रेलवे कलोनी के सटे दक्षिण रेलवे के सरकारी जमीन में रह रहे भोगी बहरदार का झोंपड़ी जल कर राख हो गया । जिस समय यह घटना घटी उस समय भोगी बहरदार की पत्नी आशिया देवी घर मे अकेली थी । उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया जिस कारण किसी को बुलाने का भी मौका नहीं मिल सका । आग लगने के बाद अगल बगल के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर मुश्किल से काबू पाया गया.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

आग लगने के कारण घर मे रखे अनाज गेंहू, चावल , पहनने का वस्त्र तथा गहना जेवर इत्यादि भी जल गया. गृहस्वामी के अनुसार आग लगने के कारण चालीस से पचास हजार तक का क्षति होने का अनुमान लगाया गया है । आग लगने की घटना से किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
वही जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर बथनाहा ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आकर घटना का जायजा लिया।

Related posts

जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर मारपीट की, महिला के साथ की बदसलूकी

शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी : तोखन साहू

अब गंभीर टीबी ग्रसित मरीजों का इलाज एवं उपचार जिला यक्ष्मा केंद्र पूर्णिया से हो रहा संभव, सम्पूर्ण उपचार के लिए नहीं जाना पड़ता भागलपुर