बिहार

स्कूली बच्चियों के बीच बैग व स्वेटर का वितरण

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत के श्याम नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत एसबीआई शाखा भंगही के द्वारा गुरुवार को 100 स्कूली बच्चियों के बीच स्कूल बैग तथा स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भंगही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय साह ने किया। जबकि विद्यालय के शिक्षक राजीव खन्ना ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया । उक्त मौके पर अजय साह ने कहा कि कोविड 19 जैसे महामारी के कारण विगत 10 माह से विद्यालय बंद है लेकिन आज के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर तथा बैग के वितरण के पश्चात बच्चों को पठन पाठन में जहाँ उमंग तथा उत्साह होगा वहीं वे नए सत्र में नई उम्मीदों के साथ स्कूल आएंगे.

उक्त मौके पर संजीव कुमार आर-एम एसबीआई कटिहार  ने कहा कि एसबीआई द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्कूली बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के पश्चात स्कूली बच्चियों में प्रमिला कुमारी, गौरी कुमारी, नीलम कुमारी, बुलन कुमारी, रौशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि के बीच उमंग तथा उत्साह देखा गया.

Advertisements
Ad 2

इस मौके पर अमित कुमार सी.एम एसबीआई कटिहार , सुशील कुमार गुप्ता शाखा प्रबंधक भंगही, शाखा प्रबंधक विवेकानंद कुमार , जगदीश मंडल वार्ड सदस्य , जितेंद्र कुमार राय संकुल कॉर्डिनेटर, हरिबहादुर सिंह ,रूपेश सिंह,मंटू, शशिनारायन सिंह,मो० तजमुल आलम,अंकित सिंह, सुनील कुमार सिंह,अशोक कुमार मंडल एवं शिक्षक नुसरत जहां, संगीता कुमारी,प्रदीप कुमार मंडल आदि ग्रामीण मौजूद थे. वही मौके पर उपस्थित लोगों ने एसबीआई शाखा भंगही के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना दी।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर