तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज तलवाड़ा में ब्लाक यूथ कांग्रेस कांग्रेस के शहरी यूनिट तथा देहाती यूनिट के लोगों ने भारत सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानो के हक्क में अपना समर्थन व्यक्त करते हुए शहर तथा देहात में ट्रेक्टर रैली तथा बाइक रैली निकाल कर अपना विरोध जताया. इस अवसर पर शहरी प्रधान अंकित ब्लाक प्रधान पंकु ठाकुर समेत बड़ी गिनती में यूथ वर्कर पहुंचे तथा नारेबाजी करते हुए कृषि कानून वापिस लेने की मांग की. इस अवसर पर अमित शर्मा, अमित खुराना, दविंदर सिंह सेठी, सन्नी भम्बोताड़, शिवम् सोनी, अंकुश चौधरी, मनीष मदान, लाडी रजवाल, राकेश सरपंच, पंडित राम प्रसाद, नवल किशोर मेहता, नेवी चाड़क, ब्लाक प्रधान प्रीतम सिंह प्रीत पार्षद तरनजीत सिंह बॉबी, पवन शर्मा, विकास गोगा, दमनदीप सिंह, शमशेर सिंह शेरू, सतीश कुमार, सरजीवन सिंह, साहिल, गगन राणा, वरुण शर्मा, रिश्व शर्मा अभि शर्मा अक्षित शर्मा, प्रतीक ठाकुर, रिम्पी, विक्रम, रिम्पल, रमनदीप, निकुंज, सचिन, गोप्पी, राजीव, सचिन ठाकुर दीपू समेत अनेक युवा वर्करों ने इस रैली में भाग लिया।
next post