बिहार

आपका अपना शांतिलाल स्वीट्स अब फुलवारी शरीफ मे

मीठापुर, (न्यूज़ क्राइम 24) सगुना मोड़, और राजापुर पुल के बाद शांतिलाल्स स्वीट्स वेंचर का नया स्टोर अब फुलवारी शरीफ मे खुल गया हैं जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री सुमीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया.इस मौके पे स्टोर के निदेशक अर्जुन राय ने बताया की पटना वासियो का प्यार और हमारे मिठाईयों की मिठास ने हमें इस मुकाम पे लाया है. हमारे यहाँ आपके लिए स्वीट्स, बेकरी, स्नैक्स, रेस्टोरेंट और बुफे की पूरी व्यवस्था है.

Advertisements
Ad 1

बिहार मे अपनी तरह का पहला प्योर वेज, अनलिमिटेड बुफे मात्र 399/- रूपये मे कुल 75 आईटम के साथ. इसके अलावे आप हर तरह की बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी हमारे बैंकवेट मे पटना के बेहतरीन सर्विस और लजीज व्यंजन के साथ पा सकते है.मिठाईयो मे भी आपको सबसे ज्यादा रेंज और जबरदस्त स्वाद के साथ मिलेंगे. निदेशक अर्जुन राय ने बताया की हमारे स्टोर के विस्तार का भी पूर्ण प्लान है.अगर आप इस कम्पनी से जुड़ना चाहते है तो फ्रेंचाइजी की भी सुविधा उपलब्ध है.फ्रेंचाइजी लेकर आप बिहार या उसके बाहर किसी भी राज्य मे आप अपना स्टोर खोल सकते है.हमारा सर्विस हमें औरो से अलग बनाता है.हम पटना वासियो से वादा करते है हमारे मिठाई का स्वाद अब हर घर मे मिलेगा.

Related posts

तरूणोदय ग्लोबल स्कूल में बच्चों का होली मिलन समारोह

एसएसबी ने बस से 4200 नशीली टैबलेट के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

error: