उत्तरप्रदेश

होलसेल का लाइसेंस फुटकर दवाओं की बिक्री पर भड़के अधिकारी

बलिया(संजय कुमार तिवारी): औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने शुक्रवार को रेवती और रानीगंज के मेडिकल स्टोरों की जांच की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोरों को नोटिस भी दिया गया. श्री दीप पहले रेवती अस्पताल के गेट पर चल रहे मनीष मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। कागजातों की जांच के बाद दो दवाओं के नमूने लिए गए। इसके बाद वे दिलीप मेडिकल, दीपक मेडिकल व केजीएन मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। इन दुकानों पर फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था जिस पर उन्होंने तीनों दुकानदारों को नोटिस जारी की।यहां से वे रानीगंज बाजार पहुंचे। ओम ड्रग सेंटर पर जांच की जिसमें पता चला की इनका लाइसेंस होल सेल का है और इस दुकान से फुटकर की बिक्री होती है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए दुकान को बंद करने और शीघ्र ही फुटकर का लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए। इस दुकान से चार दवाओं के नमूने लिए गये। लाल मेडिकल स्टोर पर जांच में फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं मिलने पर दुकानदार को नोटिस दी गई। श्री दीप ने बताया कि निर्धारित अवधि के अंदर नोटिस का जवाब नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रवि शंकर पांडे उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खरीद, जिंदापुर और पुरुषोत्तम पट्टी ग्राम समूह के अलावा रामपुर नंबरी व रेंगहा में चल रहे कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई : रीना त्रिपाठी

जबतक एक भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का संसद में है तब-तक मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कोई नहीं दिला सकता है : अमित शाह