झारखण्ड

पति के सामने फूटा भांडा तो बेवफा हो गई सनम, अब बॉयफ्रेंड पर ही लगा रही आरोप

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जनरल स्टोर चलाने वाली शादीशुदा महिला सुमन देवी काल्पनिक नामके बॉयफ्रेंड ने उनके दाम्पत्य जीवन को ही खतरे में डाल दिया है. धनबाद महिला थाना में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. शादीशुदा महिला सुमन अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर खुद को निर्दोष साबित करना चाह रही है. हालांकि थाने में एफआई आर दर्ज नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड में जनरल स्टोर चलाने वाली महिला को उसके बॉयफ्रेंड ने फोन पर एसएमएस कर चॉकलेट और बिस्कुट खरीदने का आर्डर दिया. बॉयफ्रेंड एक बार उनसे मिलने की भी बात कहता रहा.

Advertisements
Ad 2

ब्वॉयफ्रेंड से तौबा करने की शर्त पर बॉन्ड भरा पुलिस के अनुसार मामला 8 महीना पहले का है. महिला का बॉयफ्रेंड बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है. लंबे समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिर महिला की शादी धनबाद में एक शिक्षक से हो गई. बावजूद दोनों के बीच प्रेम बना रहा. दोनों में फोन पर बातचीत होती रही. इसी बीच महिला के पति को भनक लग गई. फिर तो घर में हंगामा खड़ा हो गया. मामला थाना पहुंचा. महिला ने पति से माफी मांगी. 8 माह पूर्व पति के समक्ष ब्वॉयफ्रेंड और महिला के बीच बातचीत नहीं करने और न मिलने जुलने की शर्त पर बॉन्ड भरा गया. बावजूद दोनों हरकतों से बाज नहीं आये. दोनों का संपर्क बना रहा. अब महिला खुद को पाक साफ साबित करने के लिए बॉयफ्रेंड पर ही आरोप मढ़ती हुई एफआइआर कराने थाना पहुंच गई.फिर भी जारी रही हरकत तो दंपति पहुंचे थाना महिला सुमन देवी का आरोप है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे कॉल करता रहता है. मिलने के लिए दबाव डालता है तथा s.m.s. के जरिये चॉकलेट और बिस्किट का आर्डर कर उसे हेल्प करने की भी बात कहता है. महिला और उसके पति नाराज होकर एफ आई आर दर्ज कराने थाना पहुंच पहुंचे. पुलिस के अनुसार मैसेज में ऐसा कुछ भी अनर्गल नहीं होने के कारण बॉयफ्रेंड पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. हालांकि महिला के मोबाइल पर किए जा रहे कॉल के डिटेल की जांच की जा रही है.

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम