कटिहार, सरफराज आलम। फलका प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। स्वच्छता कर्मी टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्ररा मुखिया प्रतिनिधि अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक ने संयुक्त रूप से रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीडीओ ने कहा कि सात लाख 44 हजार की लागत से मनरेगा योजना से भवन निर्माण कार्य कराया गया है। पंचायत में ठोस एवं तरल पदार्थ को स्वच्छता कर्मी ठेला पर घर-घर जाकर उठाव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में लोगों के घरों के सामने एक हरा और एक नीला डस्टबिन लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि गांव में कचरा उठाव को लेकर स्वच्छता कर्मियों को ठेला, ड्रेस, टोपी, जूता चश्मा आदि दे कर प्रत्येक वार्डों के लिए रवाना किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने लोगों से अपने घरों सहित आसपास साफ सफाई बरतने एवं जहां-तहां कचरा जमा नहीं करने की अपील की। मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि शेख सैरूद्दीन, प्रखंड प्रमुख जनप्रतिनिधि कंचन मंडल उप प्रमुख जनप्रतिनिधि मो. इरशाद आलम पंचायत समिति जनप्रतिनिधि मो. मंसुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। समाजसेवी भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष टीटू राजा, मो.परवेज,मो.शाहवज, पंचायत के बुद्धिजीवी लोग मौके पर मौजूद थे।