ताजा खबरें

अमेरिका में हिंसा: बड़ी चेतावनी के साथ ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम ने ब्लॉक किए अकाउंट!

इंटरनेट डेस्क: नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होने के बाद हजारों की तादाद में पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक हिंसक हो गए, जिन्हें रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स को एक्शन में आना पड़ा. समर्थकों की हिंसा में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. इसी खूनी झड़पों के बीच सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के अकाउंट बंद कर दिए हैं. ट्विटर ने चेतावनी दी कि ट्रम्प ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है.

Advertisements
Ad 2

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को यूएस कैपिटल में घुसकर हंगामा मचाया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। यूएस कैपिटल के परिसर में सुरक्षा प्रबंधों को धता बताकर हिंसक भीड़ अंदर घुस गई, तो सांसदों को बचाकर यहां से निकाला गया। वॉशिंगटन डीसी के मेयर ने राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा की। वहीं अपने भाषण में चुनावी धांधली का आरोप लगाने वाले ट्रंप ने हिंसा भड़कने के बाद अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील की है।

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी