उत्तरप्रदेश

भूमाफियाओं के दबंगई से परेशान द्विव्यांग दमपत्ति!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बांसडीह थाना अंतर्गत गांव बरियारपुर के रहने वाले एक ऐसा द्विव्यांग दम्पत्ति जो भूमाफियाओं के दबंगई से त्रस्त हो कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। आरोप है कि पिछले पांच पुस्तो से जिस डीह की जमीन पर रहते है उसे गांव के कुछ भूमाफिया अपनी दबंगई से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। कलेक्ट्रेट में जमीन पर रेंगती यह महिला द्विव्यांग चंद्रावती है जो अपने द्विव्यांग पति के साथ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने आयी है कि साहब हमे हमारी जमीन से वंचित होने से बचा लो। महिला की माने तो जो राशन सरकार के द्वारा मिलता है उससे जीविका चलती है। जिस जमीन पर कई दशकों से हमारा कब्जा है वो दबंग हमसे छीनना चाहते है। पीड़ित द्विव्यांग दम्पत्ति के पड़ोसी युवक ने बताया कि इनकी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है जिस पर 5 पुस्तो से ये लोग रहते है। इस मामले में एसडीएम के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया वही इस मामले में कुछ राजनैतिक लोगो के सह पर द्विव्यांग दमपत्ति को परेशान करने का आरोप लगाया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खरीद, जिंदापुर और पुरुषोत्तम पट्टी ग्राम समूह के अलावा रामपुर नंबरी व रेंगहा में चल रहे कटानरोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई : रीना त्रिपाठी

जबतक एक भी सांसद भारतीय जनता पार्टी का संसद में है तब-तक मुसलमानों को धर्म के नाम पर आरक्षण कोई नहीं दिला सकता है : अमित शाह