उत्तरप्रदेश

भूमाफियाओं के दबंगई से परेशान द्विव्यांग दमपत्ति!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): बांसडीह थाना अंतर्गत गांव बरियारपुर के रहने वाले एक ऐसा द्विव्यांग दम्पत्ति जो भूमाफियाओं के दबंगई से त्रस्त हो कर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। आरोप है कि पिछले पांच पुस्तो से जिस डीह की जमीन पर रहते है उसे गांव के कुछ भूमाफिया अपनी दबंगई से कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। कलेक्ट्रेट में जमीन पर रेंगती यह महिला द्विव्यांग चंद्रावती है जो अपने द्विव्यांग पति के साथ जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने आयी है कि साहब हमे हमारी जमीन से वंचित होने से बचा लो। महिला की माने तो जो राशन सरकार के द्वारा मिलता है उससे जीविका चलती है। जिस जमीन पर कई दशकों से हमारा कब्जा है वो दबंग हमसे छीनना चाहते है। पीड़ित द्विव्यांग दम्पत्ति के पड़ोसी युवक ने बताया कि इनकी जमीन पर दबंग कब्जा करना चाहते है जिस पर 5 पुस्तो से ये लोग रहते है। इस मामले में एसडीएम के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया वही इस मामले में कुछ राजनैतिक लोगो के सह पर द्विव्यांग दमपत्ति को परेशान करने का आरोप लगाया।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी