बिहार

प्राथमिक विद्यालय कोशिकापुर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे प्राथमिक विद्यालय कोशिकापुर में बीते 6 मई को अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की तोड़कर एमडीएम का 8 क्विंटल चावल और बच्चों का खेल सामग्री आदि का चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना की जानकारी आज मंगलवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण देवी ने दी है। किरण कुमारी ने कहा कि 06 मई के रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

Advertisements
Ad 2

07 मई को विद्यालय खोलने के लिए जैसे ही रूम का ताला खोले की देखते है खिड़की खुला हुआ है और खिड़की में लगे लोहे का ऐंगल भी टूटा है । वहीं रूम में रखें चावल का बोरी भी खाली पड़ा था। जिसमें लगभग 08 क्विंटल चावल था जो चोर के द्वारा चोरी कर ली गई । वहीं विभाग के द्वारा बच्चों को खेलने के लिए सामग्री दी गई थी जो कार्टून में ही बंद था उसे भी उड़ा ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब 07 मई को लोकसभा चुनाव के बाद विद्यालय खोलने पहुंचे।घटना की सूचना एमडीएम पदाधिकारी अररिया एवं फुलकाहा थाना पुलिस को दी गई है। वहीं चोरी की इस घटना के बाद से विद्यालय परिवार डरे हुए हैं कि फिर कोई ऐसी घटना न हो जाय।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर