बिहार

फुलवारी में शनिवार की शाम से दो छोटी-छोटी सगी बहने हो गई लापता

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): फुलवारी के राष्ट्रीय गंज से एक साथ दो दो छोटी छोटी बच्चियों के लापता हो जाने से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने टमटम पड़ाव से जगदेव पथ जाने वाली सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया।

स्थानीय लोगों और परिवार वालों का कहना है कि कॉटन मिल के क्वार्टर में रहने वाले मंजय गिरी कि 4 बच्चियों में 2 बच्ची गुनगुन 5 वर्ष और बुद्धि 3 वर्ष शनिवार की शाम अचानक लापता हो गए। बच्चियों के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने खोजबीन करते हुए पता लगाया कि दोनों बच्चियों को महावीर कैंसर संस्थान के पास भटकते हुए आम लोगों ने देखा था। इसके बाद परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में बच्चियों के लापता हो जाने का मामला दर्ज कराया । बच्ची के परिजनों और मोहल्ले वालों का कहना है कि दो सगी बहनों के लापता हो जाने के मामले की जानकारी मिलने के बावजूद स्थानीय थाना पुलिस छानबीन करने तक नहीं पहुंची।

Advertisements
Ad 1

पुलिस का रवैया निराशाजनक और लापरवाही भरा देख परिजनों और मोहल्ले वालों के सब्र का बांध टूट गया और लोगों ने बिड़ला कॉलोनी मोड़ के पास टायर आदि जलाकर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि तत्परता से कार्रवाई करेगी तो बच्चों का जल्द पता लगाया जा सकता है। बच्चियों के परिजनों और मोहल्ले वाले अनहोनी की आशंका से सहमे हुए भी हैं। लोगों ने बताया कि बच्चियों के पिता मंजय गिरी स्थानीय बिड़ला कॉलोनी मोड पर चौमिन दुकान में काम करते हैं। कोई दो दो बेटियों की अचानक लापता हो जाने के बाद उनकी मां मंजू का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वही मंजय गिरी और मंजू देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी अपने दो बहनों के गायब हो जाने के बाद रोने लग रहे हैं। फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद ने बताया कि बच्चों को खोजने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: