धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): जोरापोखर थाना में रविवार 6 फरवरी को समलैंगिक विवाह का मामला सामने आया. दो युवतियां आपस में शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाती थाना पहुंची थी. दोनों ने बताया कि उन्होंने आपस में विवाह कर लिया है. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई है।अब वे दोनों एक साथ रहेंगी।उनका कहना था कि दुखहरनी मंदिर में शादी कर ली है।अब अपने परिजनों से अलग रहना चाहती हैं. मगर सुरक्षा चाहिए, इसीलिए थाना पहुंची हैं।राखी कुमारी बता दें कि जामाडोबा की रामबली पुरी की 24 वर्षीय पुत्री राखी मिर्धा और जामाडोबा पंजाबी घोड़ा के सुरेन्द् राउत की 23 वर्षीय पुत्री करिश्मा रावत के परिजनों ने 4 फरवरी को जोरापोखर थाना में दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। रविवार 6 फरवरी को शादी कर सुरक्षा की गुहार लगाती थाना पहुंची। जोरापोखर पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी. परिजन थाना पहुंचे और युवतियों को अपने अपने घर ले गए. हालांकि दोनों घर नहीं जाना चाह रही थी. काफी समझा बुझा कर और परिजन की जोर जबरदस्ती पर घर गई हैं.