बिहार

समय रहते स्वास्थ्य जांच कराने से रोग की पहचान व इलाज होता है आसान: डॉ कृष्ण कुमार

अररिया(रंजीत ठाकुर): भरगामा प्रखंड अंतर्गत मानुलापट्टी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बेयर फाउंडेशन इंडिया के निगमित सामाजिक दायित्व व पिरामल स्वास्थ्य द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी गयी ।

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में जरूरी चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस क्रम में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर को उन्होंने सराहा।

समय रहते स्वास्थ्य जांच कराने मात्र से बीमारियों की होती हैं जानकारी: डॉ कृष्ण कुमार


नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेते हुए डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य हमारे लिये सबसे बड़ा धन है। इसके बिना जीवन का भरपूर आनंद संभव नहीं है। अपने शरीर को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिये हमें इसका समुचित ध्यान रखना होगा। बार-बार बीमार पड़ने वाले लोग शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। इसका असर उनकी दिमागी क्षमताओं पर पड़ता है। उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। इसलिये सेहतमंद जिंदगी के लिये लोगों को समय समय पर अपने सेहत की जांच करानी चाहिये। स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया।

Advertisements
Ad 2

जरूरी जांच के बाद उपलब्ध कराई गयी नि:शुल्क दवा

स्वास्थ्य शिविर से संबंधित जानकारी देते हुए पिरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार विपुल ने बताया कि भरगामा प्रखंड के अमूमन सभी गांवों में इस तरह का स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

नि:शुल्क जांच शिविर में डॉ कृष्ण कुमार, एएनएम अमृता सिंह, सोनू कुमार, फार्मासिस्ट अविनाश कुमार के सक्रिय सहयोग से सैकड़ों ग्रामीणों की नि:शुल्क जांच करते हुए उन्हें जरूरी दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी । उच्च जोखिम वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवाओं की मदद से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जरूरी परामर्श व इलाज उपलब्ध कराया जाता है। जरूरी पड़ने पर उन्हें उच्च स्तरीय सरकारी अस्पताल रेफर किये जाने की बातें उन्होंने कही।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: