फुलवारी शरीफ, अजित . पिछले वर्ष से इस बार अधिक ग्राहकों का भरोसा मकर संक्रांति के मौके पर सुधा के दूध दही पनीर तुरकुट आदि उत्पाद खरीदने में उत्साह के साथ नजर आया. इस बार 18 जनवरी को दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन पटना दिल्ली प्रोजेक्ट सुधा परिसर में किया जाएगा.
सुधा एमडी रूपेश राज के मुताबिक दूध दही पनीर तिलकुट मकर संक्रांति पर त्यौहार में लोगों ने इस बार पिछले साल से अधिक खरीदारी की है जिसमें दूध का प्रतिशत 7% अधिक,दही में 22% तिलकुट खरीदारी में 18% एवं पनीर की खरीदारी में 17% अधिक ग्राहकों ने खरीदारी में दिलचस्पी दिखाएं. एमडी ने बताया कि इस बार दही खाओ नाम पर प्रतियोगिता 18 जनवरी को है जिसमें सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बड़ी संख्या में लोग ठंड के बावजूद इस बार भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे. सुधा डेयरी मार्केटिंग टीम के अनुसार 33 लाख लीटर दूध, 870000 किलोग्राम दही 16660 किलोग्राम तिलकुट और 28500 किलोग्राम पनीर की बिक्री हुई.