बिहार

दो मंदिरों तथा मजार का ताला तोड़ दानपेटी उड़ा ले गए चोर

Advertisements
Ad 5

आजमनगर(मुकेश सिंह): मर्वतपुर पंचायत नवनिर्मित शिवमन्दिर झिल्लीपाड़ा एव काली मंदिर आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के मर्वतपुर पंचायत अंतर्गत झिल्लीपाड़ा में नवनिर्मित शिवमन्दिर तथा कालीमंदिर पलसा का ताला तोड़ चोर दानपेटी उड़ा ले गए।शिवमन्दिर के तीन दानपेटी में मोटी राशि होने का अनुमान है।इसके अलावा सोने चांदी आदि के जेवर भी यहां भक्तगण चढ़ाते है। वहीं काली मंदिर के दान पेटी में हजारों की राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है।इसके बाद चोरों ने चौहलर मजार की दान पेटी पर भी हाथ साफ किया।

Advertisements
Ad 1

एक ही रात दो मंदिर और एक मजार में चोरी के मामले से धार्मिक स्थल पर आस्था रखने वाले लोगों में काफी आक्रोश है।लोगों का कहना है कि हर हाल में ऐसे चोरों को पकड़ना चाहिए जो लोगों के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते है।झिलेशबर नाथ मंदिर के अध्यक्ष पंकज कुमार,सचिव कनक साह,कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद मंडल,ग्रामीणों में प्रकाश शर्मा आदि ने कहा कि भव्य रूप से कुछ माह पूर्व ही इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।आस पास के दर्जनों गांव के लोगों की सहभागिता रही है।इस तरह की घटना से धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।पुलिस प्रशासन जल्द इस मामले में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी करें।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: