बिहार

12 फरवरी को गर्भ गृह के छत की होगी ढलाई, आज हुई बैठक

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): शक्तिपीठ माता श्री छोटी पटनदेवी मंदिर के ऊपरी तल्ले पर बन रहे विश्व के सभी 51 शक्ति पीठों की अनुकृतियों की स्थापना के लिए बन रहे 6500 वर्ग फिट के विशाल गर्भ गृह के छत की ढलाई कार सेवा से होगी।

पीठाचार्य अभिषेक अनंत द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में पटना सिटी के गणमान्य समाजसेवीयों ने यह विचार रखा, छत ढलाई की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Advertisements
Ad 2

आगामी 12 फरवरी रविवार को गर्भ गृह के छत की ढलाई होगी जिसमें संस्था के सद्स्यों के साथ साथ पटना सिटी के सभी गणमान्य समाज सेवी उपस्थित हो अपनी सेवा देंगे
ज्ञात हो की माता रानी की जनसेवी संस्था श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थानम के तत्वावधान में यहां विश्व के सभी शक्ति पीठों के साथ, तंत्र साधना के लिए 10महा विद्या, 108फिट ऊंचा गुंबज शीर्ष का निमार्ण होना है।

बैठक की अध्यक्षता बाबा विवेक द्विवेदी ने किया बैठक में ईश्वर अग्रवाल, शैलेंद्र यादव, उदय कृष्ण शर्मा, राजकुमार सोनी, विजय गुप्ता, मिथिलेश जायसवाल, मनीष सराफ, परमहंस तिवारी, ऋषिकेष कुशवाहा दिलीप कुमार, संजय सिंह, अरुण खत्री, अमीत कुमार ने अपना विचार रखा।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव